ODI World Cup इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी रिकॉर्ड क्या है? जानें

भारत ने सेमीफाइनल में गत उपविजेता न्यूजीलैंड को हराकर चौथी बार वनडे विश्वकप के फाइनल में एंट्री मारी है. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ते हुए महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही शमी एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए है. चलिये विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड के बारें में जानें. 

Bagesh Yadav
Nov 16, 2023, 13:24 IST
वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने सेमीफाइनल में गत उपविजेता न्यूजीलैंड को हराकर चौथी बार वनडे विश्वकप के फाइनल में एंट्री मारी है. इसके साथ ही शमी एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए है. 

इस मैच में भारत की ओर से कई खिलाड़ी चमके जिसमें सबसे ऊपर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम आता है. शमी ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट लेकर नया इतिहास रचा. 

वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ते हुए महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. कोहली 50 वनडे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. 

— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 16, 2023

शमी ने दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड:

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्टुअर्ट बिन्नी को पीछे छोड़ते हुए किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई.       

उन्होंने मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टॉम लैथम, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी का विकेट लिया. 

भारत के लिए पिछला सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम दर्ज था जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 6/4 का स्कोर बनाया था. वहीं अनिल कुंबले का अगला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6/12 का स्कोर था. 

वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड (भारतीय):

खिलाड़ी   विकेट/रन    बनाम साल 
मोहम्मद शमी 7/57 न्यूजीलैंड  2023 
स्टुअर्ट बिन्नी 6/4  बांग्लादेश 2014
अनिल कुंबले  6/12  वेस्ट इंडीज 1993
जसप्रित बुमराह 6/19   इंग्लैंड  2022 
मोहम्मद सिराज 6/21  श्रीलंका 2023

वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड:

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की बात करें सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का नाम आता है. जिन्होंने महज 15 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में अब भारत ने मोहम्मद शमी भी शामिल हो गए है. 

 

वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड

खिलाड़ी विकेट/रन बनाम वर्ल्डकप संस्करण 
ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) 7/15 नामीबिया 2003
एंडी बिकेल (ऑस्ट्रेलिया) 7/20 इंग्लैंड 2003
 टिम साउदी (न्यूजीलैंड) 7/33 इंग्लैंड  2015
विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज़) 7/51 ऑस्ट्रेलिया 1983
मोहम्मद शमी (भारत) 7/57 न्यूजीलैंड 2023

विश्व कप नॉकआउट में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज:

इस शानदार प्रदर्शन के साथ, शमी एकदिवसीय विश्व कप इतिहास में सात विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय बन गए, जबकि विश्व कप नॉकआउट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए.

शमी एकदिवसीय विश्व कप में सात विकेट लेने वाले सिर्फ पांच खिलाड़ियों के एक विशेष क्लब में शामिल हो गए. इस विशेष क्लब में केवल ग्लेन मैक्ग्रा, एंडी बिकेल, टिम साउदी और विंस्टन डेविस ही शामिल है. 

इसे भी पढ़ें:

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept